CCTV फुटेज:dekhe video// अगर टीम न रोकती तो डेविड वॉर्नर अफ्रीकी विकेटकीपर को पीट देते!


ऑस्ट्रेलिया इन दिनों साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. डरबन में सीरीज का पहला टेस्ट चल रहा है. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वो आक्रामकता दिखनी शुरू हो गई है जो मैदान और उसके बाहर अकसर उनके माइंड गेम का हिस्सा होती है. डेविड वॉर्नर का एक वीडियो आया है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि किस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्लेयर्स अपने वाइस कैप्टन को खींच कर आगे ले जा रहे हैं. वहीं वॉर्नर वापिस पलट-पलट कर चिल्लाते दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि वार्नर की बहस साउथ अफ्रीकी प्लेयर क्विंटन डी कॉक से हुई थी.

पहले ये वीडियो देखिए:

ऑस्ट्रेलिया इन दिनों साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. डरबन में सीरीज का पहला टेस्ट चल रहा है. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वो आक्रामकता दिखनी शुरू हो गई है जो मैदान और उसके बाहर अकसर उनके माइंड गेम का हिस्सा होती है. डेविड वॉर्नर का एक वीडियो आया है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि किस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्लेयर्स अपने वाइस कैप्टन को खींच कर आगे ले जा रहे हैं. वहीं वॉर्नर वापिस पलट-पलट कर चिल्लाते दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि वार्नर की बहस साउथ अफ्रीकी प्लेयर क्विंटन डी कॉक से हुई थी.

मामला पहले टेस्ट के चौथे दिन टी-ब्रेक के दौरान का है. ऑस्ट्रेलियाई टीम फील्ड से ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रही थी. वहीं वॉर्नर और डी-कॉक का झगड़ा हो गया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि उस्मान ख्वाज़ा वॉर्नर को आगे की ओर पुश करते हुए ले जा रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि वॉर्नर के चीखने की आवाज सुन कर ड्रेसिंग रूम से फाफ डु प्लेसी भी निकल कर आए. जैसे ही ये वीडियो सामने आया, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस मामले की जांच की बात कही है. वहीं क्रिकेट साउथ अफ्रीका की तरफ से कोई प्रतिक्रिया इस पर नहीं आई है.


वैसे इसी मैच में वॉर्नर उस वक्त भी अपना आपा खोते दिखे थे जब चौथे दिन एबी डिविलियर्स को रन आउट किया था. उस वक्त वॉर्नर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एडिन मरक्रम की तरफ मुंह करके खूब चिल्लाए थे. मामला तब तो शांत हो गया मगर, टी ब्रेक पर जाते हुए वो किस बात पर भड़के हैं इसका पता अभी तक नहीं चल सका है. चार टेस्ट मैचों की इस सीरीज की अभी ये शुरुआत है और दोनों टीमें टेस्ट में अभी अपनी महारत साबित करने के लिए जी जान लगाने के मूड में हैं.
Previous
Next Post »

Hlo viewers if you have any suggestions, please comment me. ConversionConversion EmoticonEmoticon