महिलाओं से जुड़े यह 10 रोचक तथ्य शायद ही आप जानते होंगे?- news18hindustan

आज के वर्तमान समय महिलाएं पुरुषों से किसी भी फिल्ड में कम नहीं हैं. हर क्षेत्र में वह पुरुषों को कड़ी टक्कर दे रही है. तो चलिए आज हम आपको बताते है महिलाओं से जुडी वह 10 रोचक तथ्य जिसे जान कर आश्चर्यचकित रह जायेंगे.


1.पुरुषों के मुकाबले महिलाओं के बालों की मोटाई आधी ही होती है. पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की जीभ ज्यादा तरह के स्वाद चख सकती हैं.

2.महिलाओं की मसल्स हल्की और ज्यादा लचीली होती हैं. वे अपनी गर्दन ज्यादा घुमा सकती हैं.

3.हर 90 सेकंड में दुनिया में एक महिला बच्चे को जन्म देने के दौरान मर जाती है एवं सबसे ज्यादा बच्चे पैदा करने वाली महिला के 69 बच्चे थे.

4.औरतें जूते चप्पल बहुत खरीदती हैं लेकिन उनमें से केवल 40% चप्पल ही वो पहनती हैं, इसके आलावे 80% महिलायें गलत नंबर की अंडरगारमेंट पहनती हैं.

5.दुनिया कि सबसे छोटी कद माँ बनने वाली महिला कि लम्बाई मात्र 2 फुट 4 इंच है.

6.जब हार्ट अटैक आता है तो महिलाओं को कंधे में दर्द होता है जबकि पुरुषों को सीने में.

7.विश्व का सेंट लूसिया ही अकेला ऐसा देश है जिसका नाम किसी महिला के नाम पर पड़ा.

8.पुरुषों के मुकाबलें महिलाएं कम फैट बर्न करती हैं. जिसका कारण यह है कि उनकी भीतरी अंग छोटा होता हैं.

9.पुरुषों के मुकाबलें औरतो को सुंघने की क्षमता जन्म से ही तीनगुणा ज्यादा होता हैं.

10.पुरुषों के मुकाबलें महिलाओं का दिल ज्यादा मजबूत माना जाता है क्योंकि इनका दिल पुरुषों से 60 ग्राम हल्का होता है और ज्यादा तेज धड़कता भी हैं

आशा करता हूँ, ऊपर दी गई जानकारी आपको जरुर रोचक लगी होगी. ऐसे ही रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं, धन्यवाद.
Previous
Next Post »

Hlo viewers if you have any suggestions, please comment me. ConversionConversion EmoticonEmoticon