बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म पिछले हफ्ते ही रिलीज हुई है और फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं '' 25 जनवरी को रिलीज हुई थी और अभी भी फिल्म को कई लोग देखने जा रहे हैं. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. 'पैडमैन' ने मगंलवार को अपनी हॉफ सेंचुरी पूरी करली और इसकी कुल कमाई 50 करोड़ से ज्यादा हो गई है. वहीं पद्मावत भी देशभर में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है और फिल्म ने अब तक 250 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दोनों फिल्मों के अब तक के कलेक्शन के आंकड़ो की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है. तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक 'पैडमैन' ने सोमवार को 5.87 करोड़ और मंगलवार को 6.12 करोड़ की कमाई की. वहीं 'पद्मावत' ने सोमवार को 3.20 और मंगलवार को 3.75 करोड़ कमाए. इसके मुताबिक 'पैडमैन' ने अब तक कुल 52.04 करोड़ का कारोबार कर लिया है और 'पद्मावत' ने अब तक 26.075 करोड़ का बिजनेस कर लिया है.
#PadMan crosses ₹ 50 cr mark... Fri 10.26 cr, Sat 13.68 cr, Sun 16.11 cr, Mon 5.87 cr, Tue 6.12 cr. Total: ₹ 52.04 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 14, 2018
#Padmaavat is UNSTOPPABLE.. [Week 3] Fri 3.50 cr, Sat 6.30 cr, Sun 8 cr, Mon 3.20 cr, Tue 3.75 cr. Total: ₹ 260.75 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 14, 2018
गौरतलब है कि 'पैडमैन' को पहले 25 जनवरी को रिलीज किया जाना था लेकिन 'पद्मवात' को 25 जनवरी को रिलीज किए जाने की वजह से अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म की डेट आगे खिसका ली थी और कहीं न कहीं इस वजह से अक्षय की फिल्म को नुकसान भी उठाना पड़ रहा है. दरअसल, 25 जनवरी को रिली
Hlo viewers if you have any suggestions, please comment me. ConversionConversion EmoticonEmoticon